Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

उदयपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार 7 जनवरी को होने वाली सहायक आचार्य एवं पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारिरीक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेगा।
उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पूर्ण उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली व भुवाणा में इंटरनेट सेवा को निलंबित करने के आदेश जारी किए है। लीज लाइन एवं ब्रॉडबैंड सेवाओं को लैंडलाइन फोन के साथ प्रदत्त इंटरनेट सेवा इस अवधि में जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर
[ad_2]
Source link