Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

इंदौर, 8 जनवरी (हि.स.)। शहर में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह दिन में भी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चंदननगर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के दस्तूर गार्डन के समीप यह घटना हुई है। व्यापारी गोविंद गिरनारी निवासी जगत विहार कालोनी (अन्नपूर्णा) का धार रोड पर गैस सिलेंडर का गोदाम है। वह गोदाम से बैग में दो लाख रुपये लेकर बाइक से कहीं जा रहा था। तभी बाइक पर बदमाश आए और उन्हें रोक लिया। इसके बाद आंखों में मिर्ची झोंकी और सिर पर वार कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी ने शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश वहां से भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और यहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। जानकारी अनुसार बदमाश घटना के बाद धार रोड़ की तरफ भागे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
[ad_2]