Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

-राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर का प्रतीक : गणेश केसरवानी
-पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई दिव्य श्री राम कथा
प्रयागराज, 03 जनवरी (हि.स.)। डॉ अनिरुद्ध महाराज ने बुधवार को दिव्य श्री राम कथा के समापन अवसर पर कथा का रसपान कराते हुए कहा कि अगर वास्तव में मुक्ति चाहते हो तो शबरी माता की तरह भक्ती करो, जिससे तुम्हारा जीवन सफल हो जाए और मोक्ष की प्राप्ति होगी।
दिव्य अध्यात्म राष्ट्र सेवा मिशन प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में मुंशी राम प्रसाद की बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में आयोजित दिव्य श्री राम कथा के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण भारतीय सनातन संस्कृति के महानायक हैं। राम मंदिर का निर्माण राष्ट्र मंदिर के निर्माण का प्रतीक है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि अपने जीवन में राम मंदिर का निर्माण होता हुआ देख रहे हैं।
अंत में हवन के साथ कथा की पूर्ण आहुति की गई। कथा की संध्या आरती और पूर्ण आहुति में महापौर गणेश केसरवानी, कुमार नारायण, राजेश केसरवानी, पूर्व पार्षद विजय वैश्य, अजय जायसवाल, सुयश वर्मा हेमू, उषा केसरवानी, संतोष चौरसिया, कुसुम केसरवानी, सुदीप पाठक, सुमित केसरवानी आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त
[ad_2]
Source link