Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

इंफाल, 08 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर में इंफाल पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा बलों के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए। मणिपुर पुलिस द्वारा दी गई औपचारिक जानकारी के अनुसार इम्फाल पश्चिम, थौबल, इम्फाल पूर्व, काकचिंग और कांगपोकपी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया।
ऑपरेशन के दौरान, कांगपोकपी जिले से एक एसएलआर, एक एचके 33 एआर, एक सिंगल शॉट मज़ल लोडिंग राइफल, दो एचई-36 हैंड ग्रेनेड, 20 नग 7.62 एसएलआर राउंड, एक वायरलेस सेट बरामद किया गया। सुरक्षा बलों का अभियान पूरे मणिपुर में जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
[ad_2]
Source link