Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

करीमगंज (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। करीमगंज में 100 करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आज बताया कि ड्रग्स के खिलाफ मुहिम में यह एक बड़ी जीत है ।
असम पुलिस के डीआईजी पार्थसारथी महंत और करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स और करीमगंज पुलिस के संयुक्त अभियान में आज नीलामबाजार थाना अंतर्गत सुप्राकांदी में भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए।
कुल जब्ती में 5.10 किलोग्राम हेरोइन, 64 हजार याबा टैबलेट और विदेशी सिगरेट के चार पैकेट शामिल हैं।
पुलिस ने इन नशीली दवाओं के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान करीमगंज के रहने वाले नूर अहमद और मिजोरम के थेनजोल के रहने वाले ज़ोसांगलियानी, रामनघेका और लालचमलियाना के रूप में की गई है। बाजार मूल्य के लिहाज से पूर्वी भारत में नशीली दवाओं की यह सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने ड्रग्स की इस बरामदगी के लिए सोशल मीडिया के जरिए असम पुलिस को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद
[ad_2]
Source link