Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]
रायपुर, 4 जनवरी (हि.स.)। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को नवा रायपुर स्थित अरण्य भवन में आईडीसी की बैठक ली। मंत्री केदार कश्यप को अधिकारियों ने वनोपज राजकीय व्यापार अंतर्विभागीय समिति की 293वीं आयोजित बैठक में वनोपज के संग्रहण, विपणन, विभागीय वित्तीय बजट की अद्यतन स्थिति और निविदा प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव सहित प्रधान मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ अनिल राय और सचिव वन अनिल साहू सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
[ad_2]
Source link