Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

38 साल पहले अलाॅट प्लाट का जारी नहीं किया अलॉटमेंट लेटर
सीएम विंडो पर आई शिकायत पर मुख्यमंत्री ने की कार्रवाई
चंडीगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर सीएम विंडो पर आई एक शिकायत पर कार्रवाई न करने के आरोप में शहरी स्थानीय निकाय, भिवानी के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई प्लॉट के अलॉटमेंट का लेटर समय पर जारी न करने पर की गई है।
मुख्यमंत्री के ओएसडी और मुख्यालय पर सीएम विंडो की निगरानी कर रहे भूपेश्वर दयाल ने मंगलवार को बताया कि अशोक कॉलोनी, भिवानी के निवासी शंकर ने सीएम विंडो पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बताया कि वर्ष 1985 में बोली के तहत उसने नगर परिषद, भिवानी से एक प्लॉट खरीदा था। उसने प्लॉट के मूल्य की एक चौथाई राशि तथा सिक्योरिटी का पैसा जमा करवा दिया था, लेकिन नगर परिषद् ने आज तक उस प्लॉट का अलाॅटमेन्ट लेटर जारी नहीं किया। उन्होंने बताया कि प्रार्थी प्लॉट की बकाया राशि भरने के लिए तैयार है। 12 मई 2022, 4 अगस्त, 17 नवंबर, 2022 तथा 5 अक्तूबर, 2023 को बार-बार रिमाइंडर जारी करने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद् भिवानी के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह बतौर प्रशासकीय कार्यभारी अधिकारी होने के कारण इस मामले में कार्यवाही करवाने की जिम्मेदारी उनकी बनती है। इसलिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर शहरी स्थानीय निकाय, भिवानी के कार्यकारी अधिकारी अभय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव को संबंधित मामले में कार्यवाही कर रिपोर्ट शीघ्रातिशीघ्र भिजवाने के भी निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
[ad_2]
Source link