Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

सिलीगुड़ी, 04 जनवरी (हि.स.)। नवनिर्मित गाजोलडोबा सस्पेंशन ब्रिज के फ्लाईओवर पर गुरुवार सुबह एक डंपर को धूं-धूं कर जलता हुआ देखा गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की सूचना फुलबाड़ी दमकल विभाग को भी दी गई। हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के आने से पहले आग पर काबू पाया। पुलिस डंपर के फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उदलाबाड़ी से बालू लदा एक डंपर आमबाड़ी की ओर आ रहा था। तभी सस्पेंशन ब्रिज जाने वाली फ्लाईओवर पर चढ़ते ही डंपर में आग लग गई। सस्पेंशन ब्रिज पर काम के लिए रखी पानी की टंकियों के पानी से स्थानीय लोगों ने आग बुझाई। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]
Source link