Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जींद, 4 जनवरी (हि.स.)। इस बार फसल की आवक अधिक होने के साथ-साथ भाव भी अधिक होने से जहां किसानों को फायदा हुआ तो मार्केट कमेटी की भी बल्ले-बल्ले हुई। बीते सीजन की अपेक्षा इस सीजन में 18 प्रतिशत मार्केट फीस में वृद्धि हुई है।
इस बार कपास की आवक बीते साल से तीन गुणा अधिक हुई है, बेशक भाव कुछ बीते साल से कम रहे हों। मार्केट कमेटी सचिव संदीप कासनिया ने बताया कि अब तक 73332399 रुपये मार्केट फीस जमा हुई है। बीते सीजन में इन दिनों तक 61971823 रुपए मार्केट फीस के जमा हुए थे। इस साल बीते साल की अपेक्षा 11360576 रुपये अधिक मार्केट फीस के रूप में जमा हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव
[ad_2]
Source link