Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड में यह सबसे ताकतवर जोड़ी है। दोनों ने वर्ष 2018 में शादी की थी। अब उनकी शादी को 5 साल हो गए हैं। दीपिका का एक ताजा बयान चर्चा में आ गया है। इससे यह चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या दीपिका जल्द ही कोई खुशखबरी देने वाली हैं। दीपिका ने एक इंटरव्यू में फैमिली प्लानिंग पर जवाब दिया है।
इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, ‘हम दोनों को बच्चे बहुत पसंद हैं। हम उस दिन का भी इंतजार कर रहे हैं, जब हमारा परिवार शुरू होगा।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं, अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से परिवारों में हमेशा कहा जाता है कि मैं बिल्कुल नहीं बदली हूं। यह मेरे संस्कारों का नतीजा है।
ऐसे संस्कार दीपिका अपने बच्चों को देंगी
दीपिका ने कहा, इस इंडस्ट्री में पैसे और शोहरत से प्रभावित होना आसान है, लेकिन घर पर कोई भी मेरे साथ एक सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं करता है। मैं पहले एक बेटी और बहन हूं। मैं नहीं चाहती कि इसमें बदलाव हो। रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों में भी वही संस्कृति विकसित करेंगे। बता दे कि दीपिका पादुकोण आने वाली फिल्म ”फाइटर” में नजर आएंगी। इसमें ऋतिक रोशन के साथ उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
[ad_2]
Source link