Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]


सहरसा,05 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है,जिसको लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर पर बैठक का दौर जारी है।इसी क्रम में जन अधिकार पार्टी की ओर से शुक्रवार को बनमा इटहरी प्रखंड के रसलपुर ठाकुरबाड़ी में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।
बैठक जाप प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में 20 जनवरी तक सभी बूथ कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन और पप्पू यादव के हाथों को मजबूत बनाने तथा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को अधिक से अधिक मतों से जीताने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी बूथ पर युवा कार्यकर्ताओं की तैनाती की जाएगी। जिसकी पूरी तैयारी 20 जनवरी तक संपन्न कर लिया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि जाप पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभी प्रकार के आपदा के समय गरीब गुरुबो की मदद के लिए तैयार रहते हैं।राज्य में घूम-घूम कर पीड़ित शोषित एवं वंचित लोगों को आर्थिक एवं भावनात्मक सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं।
यादव ने कहा कि इस चुनाव में महिला कार्यकर्ता भी सक्रिय रहकर मतदाताओं को जागरूक करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शशि भूषण यादव, अब्दुल सलाम, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश्वरी यादव, छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश निराला, प्रखंड अध्यक्ष कुमोद कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
[ad_2]
Source link