Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

—–एडिशनल कमिश्नर को व्यवसायिक संघ का शिष्ट मंडल ने सौंपा ज्ञापन
पश्चिम चंपारण(बगहा), 5 जनवरी(हि.स.)।भारत-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर स्थित लैंड कस्टम स्टेशन का जायजा लेने एडिशनल कमिश्नर अनीश गुप्ता गुरूवार की देर शाम को पटना से दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकि नगर पहुंचे। शुक्रवार को वाल्मीकिनगर स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में नेपाल कस्टम के निरीक्षक गणेश कंडेल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। दोनों देशों के कस्टम अधिकारियों ने भंसार के चलने में उत्पन्न हो रहें व्यवधान के सन्दर्भ में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की, जिसमें नेपाल भंसार की ओर से प्लांट क्वारेंटीन की सुविधा बहाल न होने का मुद्दा गहराया रहा।
इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए एडिशनल कमिश्नर गुप्ता ने बताया कि अति शीघ्र नेपाल में उत्पन्न हो रहे तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया जायेगा। कुछ विसंगतिया हैं जो आगामी कुछ दिनों में काठमांडू में होने वाले दोनों देशों के हाई लेवल कमिटी मीटिंग में हल कर ली जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर का क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। जहां मोटे अनाज, सब्जी और गन्ने के फसल का उत्पादन ज्यादा होता है, जिसका सबसे ज्यादा निर्यात होगा।जिसके लिए नेपाल भंसार के पास प्लांट क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था नहीं है। जिसका हल नेपाल भंसार की ओर से जल्द कर लिया जायेगा।
नेपाल कस्टम निरीक्षक गणेश कंडेल ने कहा कि नेपाल कस्टम के पास वाहन खड़ी करने के लिए भूमि की व्यवस्था नहीं है। जिसके लिए भारतीय सिंचाई विभाग की नेपाल क्षेत्र में भूमि खाली पड़ी है, के लिए नेपाल सरकार के द्वारा पत्राचार कर भूमि की मांग की जायेगी।
व्यवसाईयों का शिष्ट मंडल एडिशनल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
वाल्मीकिनगर व्यवसाय संघर्ष समिति के सदस्यों ने एडिशनल कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा गया है कि पिछले 9 जनवरी 2023 को भंसार की शुरुआत भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने किया था। परंतु 1 वर्ष बीतने के बावजूद मात्र तीन ट्रेड ही संभव हो पाया है, यह क्षेत्र एग्रो एक्सपोर्ट जोन है। जहां ज्यादा पैदावार गन्ना, मोटे अनाज एवं सब्जी का होता है। नेपाल में प्लांट क्वॉरेंटाइन की सुविधा उपलब्ध नहीं होने से किसान उदास हैं, सहित कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया है। वही समिति के अध्यक्ष अजय झा द्वारा एडिशनल कमिश्नर से प्रवासी व्यवसाय बनने पर मजबूर होने की बात कही गई।
ज्ञापन के आलोक में एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि व्यवसाईयों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने और हर मुद्दे का समाधान शीघ्र होने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कस्टम के सहायक आयुक्त केके मिश्रा, निरीक्षक रविंद्र कुमार रवि के अलावे व्यवसायियों में अजय झा, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, सुमन कुमार, अर्जुन उपाध्याय, मनोज शाह समेत दर्जनों व्यवसाय मौंजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
[ad_2]
Source link