Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

गोड्डा, 05 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले शुक्रवार को बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा। साथ ही राजमहल परियोजना ने विस्थापित रैयतों और ईसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता कर कर इसका निष्पादन करने और खनन के बाद रैयतों को जमीन वापस करने तथा मलिक हक देने की बात कही गई।
राजमहल परियोजना के अंतर्गत लोहंडिया और अन्य स्थानों के अधिग्रहित जमीन पर बसे युवाओं को रोजगार देने तथा उसकी जमीन के मालिकाना हक को पुष्टि के लिए वंशावली तुरंत बनाने, जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत छूटे हुए ग्रामीणों को नया राशन कार्ड बनाने सहित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदित अबूआ आवास का आवंटन की प्रक्रिया तेज करने की मांग शामिल हैं। पार्टी के अशोक साह ने मनरेगा के तहत रोजगार मांगने वाले को रोजगार मुहैया कराने, पंचायत स्तर पर धान क्रय केंद्र खोलकर धान क्रय करने सहित कई मांगों को भी रखा।
इस मौके पर तीनों वामपंथी दलों के अरुण सहाय माले, रामजी साह भाकपा, माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विपल्व, अनिल कुमार सिंह, लखन लाल मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत /चंद्र प्रकाश
[ad_2]
Source link