Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

खूंटी, 5 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को हुई जिला स्वास्थ्य समिति की में बैठक में परियोजना निदेशक, आइटीडीए ने प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम के तहत तेलंगाडीह और सोसोकुटी गांव में स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता और स्वास्थ्य शिविर की जानकारी ली। इस दौरान कुपोषण उपचार केंद्रों में क्षमता के अनुसार बच्चों की उचित देखभाल को लेकर आवश्यक कार्ययोजना बनाने की सिविल सर्जन से मांग की।
साथ ही एमटसी के उचित संचालन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में जिला में टेली कंसल्टेंसी सेवा बढ़ाने के लिए नये चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जिले के सभी प्रसव गृह क एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए त्वारित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन से सिकल सेल की चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
[ad_2]
Source link