Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

पूर्व बर्दवान, 09 जनवरी (हि.स.)। पूर्व बर्दवान जिले के छोरा कॉलोनी के कारगिलपाड़ा में गत शनिवार को एक पुलिसकर्मी सुशांत विश्वास के घर पड़े डकैती के मामले की जांच अब सीआईडी कर रही है। मंगलवार को सीआईडी अधिकारियों की पांच सदस्यों की टीम और फॉरेंसिक विभाग के तीन सदस्यों की टीम सुशांत के घर पहुंची और कुछ नमूने एकत्र किये।
परिवार की एक सदस्य सयंती विश्वास ने कहा कि वे जांच कर रहे हैं। जूते के निशान, उंगलियों के निशान देख रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग प्रश्न पूछे।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार रात छोरा कॉलोनी के कारगिलपाड़ा में सुशांत विश्वास नाम के पुलिसकर्मी के घर डकैती की घटना हुई थी। हथियारबंद लुटेरों ने पुलिसकर्मी के घर पर हमला कर दिया और सुशांत बाबू को बांध दिया था और उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बंदूक की नोक रखकर लूटपाट की थी। इतना ही नहीं, जब पड़ोस के एक युवक ने उनका विरोध करने की कोशिश की तो आरोपितों ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस बीच पुलिस ने कहा है कि अगर कोई किरायेदार इलाके में आता है तो वह पुलिस को उसकी पूरी जानकारी देनी होगी। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा
[ad_2]