Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

जलपाईगुडी, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 176वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बीओपी फुलबाड़ी के सीमा जवानों ने भैंसों से लदी ट्रक के साथ दस भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय का नाम सनवर शेख (34), नूरनोबी मंडल (28), गुलजार अली (27), अब्दुल बछेर तरफदार (38), यूसुफ अली (42), अबू सलाम प्रमाणिक (44), अब्दुल बारेक तरफदार (45), सोहिदुर हुसैन (40), महिरुद्दीन शेख (35) और अनवर हुसैन (27) है। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को गुप्त सूचना मिला कि एक ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के भैंसों को लेकर असम से आगे बांग्लादेश जा रहा है। जिसके बाद 176वीं बटालियन के सीमा जवानों ने फुलबाड़ी एनएच-31 पर स्पेशल ऐम्बुश लगाया गया। जिसके बाद ट्रक को फुलबाड़ी टोल नाका के पास बीएसएफ ने रोक लिया।
बीएसएफ ने ड्राइवर से ट्रक और भैंसों से संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा तो वाहन चालक द्वारा पेश किए गए दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। जिसके बाद सीमा जवानों ने दस लोगों को मवेशियों के साथ पकड़ लिया। पकड़े गए सभी भारतीय नागरिकों को एनजेपी थाने को सौंपा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा
[ad_2]
Source link