Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

बीजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत धर्मारम और चिंतावागु के बीच नक्सलियों ने चार आईईडी लगाये थे। नक्सलियों द्वारा लगाये गये चारों आईईडी को बीडीएस के जवानों ने बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिंतावागु कैम्प से सीआरपीएफ और पामेड़ थाना की संयुक्त टीम आज रविवार को सर्चिंग अभियान पर निकली थी। इस दौरान धर्मारम और चिंतावागु के बीच पांच किलो और आठ किलोग्राम के दो आईईडी एवं तीन-तीन किलोग्राम की दो आईईडी बरामद किये गए। सीआरपीएफ 151 बटालियन की बीडीएस टीम द्वारा चारों आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया है। नक्सलियों ने सभी आईईडी को कमांड स्वीच सिस्टम से चार अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पंहुचाने के लिए लगाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
[ad_2]
Source link