Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

पटना (बिहार), 06 जनवरी (हि.स.)। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग करने वाले जेपी विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ खुर्शीद आलम देर शाम विवाद बढ़ने के बाद इस्तीफा दे दिया है। फेसबुक पर प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने भारत के मुसलमानों के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक और अलग देश बनाने की मांग की थी। जब इस पर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया तब प्रोफेसर ने पोस्ट को डिलीट करने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, विश्वविद्यालय ने उसके खिलाफ जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामला बिहार के छपरा स्थित जयप्रकाश नारायण यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का है। जेपी यूनिवर्सिटी के अधीन गोरिया कोठी का नारायण कॉलेज है। वहां पोस्टेड असिस्टेंट प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने पाकिस्तान का समर्थन और मुसलमान के लिए अलग देश की मांग करते हुए पोस्ट डाला। प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘मैं राज्य और देश की सरकारों से अपील करता हूं कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ा एक अलग राष्ट्र चाहते हैं।’
रजिस्ट्रार डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि वीसी डॉ केसी सिन्हा ने इस मामले में संज्ञान लिया है। वीसी ने खुर्शीद आलम के फेसबुक पोस्ट को गैरकानूनी बताते हुए शोकॉज का आदेश दिया है। इसके बाद खुर्शीद आलम को शोकॉज भेजा गया है। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई जाएगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने उन्हें सस्पेंड करने का फैसला लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश
[ad_2]
Source link