Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की आज उदयपुर में पारंपरिक तरीके से शाही शादी होगी। शाही शादी की रस्में कई दिन से शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को आयरा की ओर से संगीत समारोह हुआ था। इस समारोह के कुछ वीडियो सामने आए हैं।
म्यूजिक फेस्टिवल में आयरा और नूपुर की एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आयरा और नूपुर दोनों ही खूबसूरत लग रहे हैं। नूपुर ने सूट पहना था, जबकि आयरा ने लहंगा चोली और उसके ऊपर लाल हुडी पहनी थी। दूसरे वीडियो में आमिर खान, उनकी दूसरी पत्नी किरण राव, बेटे आजाद सभी एक म्यूजिक फेस्टिवल में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। तीनों ने मिलकर ‘फूलों का तारों का, सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है’ गाना गाया। आयरा और नुपुर की शादी के म्यूजिक कॉन्सर्ट के यह वीडियो चर्चा में है। आमिर, किरण और आजाद के गाए गाने के वीडियो पर फैंस कमेंट कर खूब तारीफ कर रहे हैं। आयरा और नूपुर की संगीत समारोह बेहद भव्य अंदाज में हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
[ad_2]
Source link