Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

कठुआ 04 जनवरी (हि.स.)। राजकीय आईटीआई कठुआ ने पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यान्वयन के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल विकास विभाग के आयुक्त सचिव सौरभ भगत (आईएएस) ने निदेशक कौशल विकास विभाग सुदर्शन कुमार की उपस्थिति में किया। राजकीय आईटीआई कठुआ के अधीक्षक अजय कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया और संस्थान की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को योजना के लाभ के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक कौशल विकास विभाग ने भी छात्रों को स्वरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल सरकारी आईटीआई हीरानगर मनदीप डोगरा, विजय कुमार (वरिष्ठ संकाय) और संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य और छात्र उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान
[ad_2]
Source link