Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

-डीजीसीए ने भारतीय विमानन कंपनियों को जांच का दिया था निर्देश
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। निजी क्षेत्र की नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी को इसमें कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं मिला है।
अकासा एयर ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के जारी दिशा-निर्देश के बाद उसने बोइंग 737 मैक्स विमानों के अपने पूरे बेड़े का गहन निरीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी ने कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि इसमें कोई प्रतिकूल निष्कर्ष नहीं है। दरअसल अकासा एयर के बेड़े में 22 मैक्स विमान हैं। वहीं, स्पाइसजेट के पास 10 से ज्यादा और एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास 9 विमान हैं।
उल्लेखनीय है कि डीजीसीए ने 5 जनवरी को भारतीय एयरलाइन को अलास्का एयरलाइंस की घटना के मद्देनजर ‘पर्याप्त एहतियाती उपाय’ के तौर पर अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।
दरअसल, 4 जनवरी को उड़ान के दौरान अलास्का एयरलाइंस के विमान की खिड़की सहित बाहरी हिस्सा गिर गया था। यह घटना बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/संजीव
[ad_2]
Source link