Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]

पलामू, 5 जनवरी (हि.स.)। अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन पर रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने शुक्रवार को सतबरवा के मुरमा में कार्रवाई की। थाना प्रभारी अमित सोनी के साथ सतबरवा के मौजा मुरमा में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्रशर में छापेमारी की एवं क्रशर को सील करते हुए वहां रखे हुए 17 सौ घनफीट बोल्डर चिप्स एवं दो सौ घनफीट डस्ट को जब्त किया। वहीं क्रशर संचालक मनिका निवासी प्रयाज्ञ यादव एवं संचालन में अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी।
जिला खनन पदाधिकारी को सतबरवा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से क्रशर का संचालन किये जाने के संबंध में लगातार सूचनाएं मिल रही थी जिस पर यह कार्रवाई की गयी। डीएमओ व थाना प्रभारी छापेमारी के लिए जब मुरमा मौजा पहुंचे तो अवैध क्रशर का संचालन होते पाया।
खनन पदाधिकारी ईट भट्टा का भी निरीक्षण किया। लेस्लीगंज निवासी राजन सिंह द्वारा संचालित एआरबी ईट भट्टा व लातेहार निवासी प्रकाश कुमार साहू द्वारा संचालित पीकेएस ईट भट्टा का भी निरीक्षण किया गया।
डीएमओ ने कहा कि खनन की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कानूनी कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
[ad_2]
Source link