Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
[ad_1]


राम चरण 27 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने इस खास दिन की शुरुआत साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपनी पत्नी उपासना और बेटी संग तिरुपति बालाजी के दर्शन के साथ की। पिछले कुछ दिनों से रामचरण अपनी आगामी फिल्में आरसी 16 और आरसी 17 के अनाउंसमेंट के बाद से ही चर्चा में हैं।
राम चरण और कियारा आडवाणी एक लंबे समय से अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज किया गया है। इस गाने को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। ‘जरागंडी’ गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण के डांस मूव्स करती नजर आ रही है।
‘गेम चेंजर’ के गाने का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है। गाने में साफ कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और सिंगर दलेर मेहंदी और सहिति चगंटी ने शानदार गाने को अपनी आवाज दी है। यह गाना काफी धूम मचा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत