Warning: Undefined array key "mode" in /home/azaannews/public_html/wp-content/plugins/sitespeaker-widget/sitespeaker.php on line 13
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अनुराग डोभाल की मेकर्स से सीधी जंग चल रही है। अनुराग बिग बॉस 17 में सलमान खान से भिड़ चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मेकर्स के बायस्ड टास्क और गेम प्लान पर रोजाना कई तरह के सवाल उठाए हैं। अनुराग के शो में अलग-अलग कंटेस्टेंट्स से इस बायस्ड गेम के बारे में बात भी की है, जिस वजह से वह कई बार बिग बॉस के निशाने पर रहे हैं। बीते एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद अनुराग डोभाल और बिग बॉस की बहस देखने के लिए मिली। जहां बिग बॉस ने उन पर एक्शन लेने की बात कही, तो वहीं अनुराग डोभाल ने भी सीधा शो को लात मार दी।
दरअसल, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की उनकी मांओं से बात करवाई गई और ये चीज अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई, जिस वजह से वह अलग-अलग कंटेस्टेंट से इस बारे में बात करते हैं। इस पर बिग बॉस अनुराग डोभाल से बोलते हैं, ‘ये आप क्रांति की मशाल बनकर मोहल्लेवालों के कान भर रहे हैं। कभी आप शो के बायस्ड होने की बात कर रहे हैं, तो कभी आप नए-नए इल्जाम लगा रहे हैं। आपको हम बता दें कि यहां पर कोई ऑडिशन देकर नहीं बल्कि मेरे बुलाने पर ही आए हैं। जब कुछ आपके फेवर में नहीं होता, तो आप जगह-जगह जाकर उस बारे में बात करते हैं। रोना रोते रहते हैं। आपकी शिकायत है कि मैंने अंकिता और विक्की की परिवार से बात क्यों करवाई। आप भी जान लीजिए कि जब आप परेशान थे, तो आपके परिवार को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। इस बात को खत्म करते हुए बिग बॉस अनुराग को चैलेंज देते हैं कि आप रोना धोना करिए, लेकिन आखिरी में मेरा वार भी जरूर आएग।